Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान कर रहा है 'युद्ध' की तैयारी, पिछले कुछ घंटों से बॉर्डर पर खामोशी, पाक अपने बंकर-चौकियों की कर रहा मरम्मत, सीमा पर आए तोपखाने 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान कर रहा है

नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पिछले कुछ दिनों से भारी गोलाबारी और फायरिंग करने वाली पाकिस्तानी सेना पिछले कुछ घंटों से एकाएक शांत हो गई है। जानकारों का कहना है कि पाक की इस शांति के पीछे एक गहरी साजिश है। ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान इस बार 'युद्ध' की तैयारी कर रहा है। इसी क्रम में इन दिनों पाकिस्तान सेना पर क्षतिग्रस्त बंकरों की मरम्मत का काम कर रही है, वहीं पाकिस्तानी सेना ने अपने तोपखाने भी बॉर्डर के निकट ही तैनात करने शुरू कर दिए हैं। इतना ही नहीं बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पाकिस्तानी जवानों को तैनात किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो एक बार सारी तैयारी पूरी हो जाने पर पाकिस्तानी सेना की ओर से जोरदार गोलाबारी और फायरिंग शुरू होगी। इससे पहले भी 26 जनवरी और 15 अगस्त के करीब आने पर पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकतें होती रही हैं। 

टूटे बंकरों-चौकियों की हो रही मरम्मत

सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से भारी फायरिंग और गोलाबारी करने के बाद एकाएक पाकिस्तान के शांत हो जाने के पीछे एक साजिश है। इस समय पाकिस्तानी सेना अपने ध्वस्त हुए बंकरों और चौकियों की मरम्मत के काम में जुटी हुई है। पिछले दिनों भारत की जवाबी कार्रवाई में इन बंकरों और चौकियों को भारी नुकसान हुआ था। ऐसे में आगे के लिए साजिश रचते हुए पाकिस्तानी जवान इस समय बंकरों व चौकियों को फिर से तैयार करने में जुट गए हैं। 

ये भी पढ़ें- तीन तलाक का विरोध कर रहे ओवैसी पर अज्ञात शख्स ने फेंका जूता, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

ये भी पढ़ें- करणी सेना की राज्य सरकारों को चुनौती देती धमकी, कहा- पद्मावत देखने जाने वाले अपना बीमा जरूर क...

इन चौकियों-बंकरों से रिहायशी इलाकों पर गोलाबारी

बता दें कि पाकिस्तान इन चौकियों व बंकरों से पाकिस्तानी सेना भारतीय सीमा पार के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाती है। ऐसे में भारतीय सेना भी आने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सेना ने पहले ही कह दिया है कि पाकिस्तान की ओर से आने वाली हर गोली का जवाब गोली से ही दिया जाएगा। 


सेना प्रमुख दे चुके हैं चेतावनी

इस सब से इतर भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत पहले ही कह चुके हैं कि अगर पाकिस्तान की ओर से अपने रुख में बदलाव नहीं लाया गया तो भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई के इतर कोई और बड़ी कार्रवाई भी कर सकती है। 

बता दें कि पिछले दो वर्षो के दौरान जम्मू कश्मीर में कानून एवं व्यवस्था, आतंकी घटनाओं और सीमा पर गोलीबारी में 196 लोग मारे गए हैं। इस अवधि में 363 आतंकी भी मारे गए हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विधानसभा में नेशनल कांफ्रेंस के विधायक अली मोहम्मद सागर के प्रश्न के लिखित जवाब में दी है।

ये भी पढ़ें- .चारा घोटाले से जुड़े तीसरे मामले में भी लालू यादव समेत 12 आरोपी दोषी करार..सुशील मो...

ये भी पढ़ें- पद्मावत के विरोध में अहमदाबाद में जबर्दस्त हिंसा और आगजनी, करणी सेना ने तीन माॅल में की तोड़-फोड़

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस से पहले पंपोर में बड़ी आतंकी साजिश, सीआरपीएफ ने प्रेशर कूकर में रखे आईईडी को किया नाकाम

Todays Beets: